Home Politics सीएम गहलोत का केंद्र सरकार पर हमला,कहा-ईडी का प्रयोग टिड्डी दल की...

सीएम गहलोत का केंद्र सरकार पर हमला,कहा-ईडी का प्रयोग टिड्डी दल की तरह कर रहे है

126
0

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर आज ईडी की कार्रवाई हुई.इस कार्रवाई के बाद बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने आ गए.वही इस सीएम अशोक गहलोत और सुखजिंदर सिंह रंधावा ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया.और ईडी की कार्रवाई को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला.सुखजिंदर सिंह रंधावा और अशोक गहलोत ने केंद्र पर तमाम मुद्दों को लेकर बयान दिया और इस कार्रवाई को लोकतंत्र के लिए खतरा भी बताया

गहलोत का केंद्र पर हमला

सीएम ने गोविंद सिंह डोटासरा के ठिकानो पर ईडी के छापों को लेकर कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों को दुरुपयोग कर रही है.सीएम ने कहा कि ये लोग टिड्डी की तरह  ईडी का उपयोग कर रहे है.सीएम ने कहा कि यह कोई मामूली बात नहीं है .डोटासरा और वैभव के खिलाफ कोई केस नहीं है .और बिना केस के ही छापे मार दिये.वैभव गहलोत को समन के बारे में गहलोत ने कहा- मैं करीब पांच-दस साल से सुन रहा हूं कि उसके खिलाफ शिकायत की गई है।

गहलोत ने किरोड़ी पर बोला हमला

मुख्यमंत्री ने प्रेस वार्ता में किरोड़ी लाल मीणा पर हमला बोलते हुए कहा कि किरोड़ी मीणा लॉकर के अंदर जाकर धरने पर बैठ गए कि अंदर 500 करोड़ पड़े हैं। कल हमारा कोई नेता जाकर धरना देगा कि फलां जगह 800 करोड़ रुपए हैं, क्या ईडी आएगी? गणपति प्लाजा के लॉकर्स मामले में ईडी का क्या काम था वहां? यह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का काम था। साथ ही सीएम ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा का काम यही है कि टिकट के लिए ईडी को बुलाते है

सीएम ने कहा एजेंसियों ने आतंक मचा रखा है

सीएम ने कहा- सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स जैसी देश की प्रीमियम एजेंसियों की साख नहीं रहेगी तो क्या बचेगा? इन एजेंसियों की क्रेडिबिलिटी होती थी। आज उल्टा हो रहा है। आज जो स्थिति है वह चिंताजनक स्थिति है। सवाल मेरे बेटे और पीसीसी चीफ के ठिकानों पर छापों का नहीं है। सवाल इन एजेंसियों की साख का है। इन एजेंसियों ने पूरे देश में आतंक मचा रखा है। छत्तीसगढ़ में तो ईडी के अफसरों ने पिछले 6-7 महीने से वहीं पर किराए पर मकान ले लिए हैं। वहीं पर सेटल हो गए हैं क्योंकि रोज कार्रवाई करनी पड़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here