Home Politics राजस्थान में ईडी की कार्रवाई पर खड़गे का मोदी सरकार पर तंज,गोविंद...

राजस्थान में ईडी की कार्रवाई पर खड़गे का मोदी सरकार पर तंज,गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा-सत्यमेव जयते

128
0

राजस्थान में ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है .उन्होने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि चुनाव आते ही ED, CBI, IT आदि भाजपा के असली ‘पन्ना प्रमुख’ बन जाते हैं। राजस्थान में अपनी निश्चित हार को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने चला अपना आख़िरी दाँव ! ED ने छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव अभियान में उतरते हुए कांग्रेसी नेताओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई शुरू कर दी है। मोदी सरकार की तानाशाही लोकतंत्र के लिए घातक है। हम एजेंसियों के दुरपयोग के ख़िलाफ़ लड़ते रहेंगे, जनता भाजपा को क़रारा जवाब,वही गोविंद सिंह डोटासरा के यहां पर भी ईडी की कार्रवाई की गई

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा जांच को तैयार

प्रदेश में ईडी की कार्रवाई की गई .यह कार्रवाई गोविंद सिंह डोटासरा और ओम हुडला के ठिकानों पर की गई.वही ईडी की कार्रवाई को लेकर डोटासरा का भी बयान सामने आया है .उन्होने कहा कि हम ईडी की कार्रवाई से डरने वाले नही है .साथ ही डोटासरा ने कहा कि मैं पहले भी कई सार्वजनिक मंच से कह चुका हूं कि अगर मेरा कोई इन्वाल्वमेंट है तो हर जांच का सामना करने के लिए तैयार हू.

गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र पर बोला हमला

गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में समय खराब किया जा रहा है .साथ ही कहा कि कांग्रेस नेताओं को परेशान किया जा रहा है .वही डोटासरा ने ट्वीट कर कहा कि सत्यमेव जयते.वही आज ईडी की कार्रवाई को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर उनके समर्थक पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

वैभव गहलोत को समन पर सीएम का ट्वीट

आज सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी ईडी का समन दिया गया है .यह जानकारी मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर जानकारी दी है.कहा कि 25 अक्टूबंर को राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस की गारंटिया लॉन्च की गई.और 26 अक्टूबर को डोटासरा के यहा रेड की गई.साथ ही कहा कि मेरे बेटे को भी ईडी में हाजिर होने का समन जारी किया गया है .साथ ही सीएम ने ट्वीट कर कहा कि आप समझ सकते है जो मैं कहता आ रहा हू कि राजस्थान के अंदर ईडी की रेड रोज इसलिए होती है .क्योंकि बीजेपी यह नही चाहती कि प्रदेश की महिलाओं को ,किसानो को,गरीबों को सरकार द्वारा दी जा रही गारंटियों का लाभ मिले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here