Home Rajasthan ऑल राजस्थान जाट महासभा की महापंचायत जयपुर में आयोजित,केसरी सिंह को हटाने...

ऑल राजस्थान जाट महासभा की महापंचायत जयपुर में आयोजित,केसरी सिंह को हटाने की मांग

99
0
जाट महापंचायत (फाइल फोटो)

ऑल राजस्थान जाट महासभा की ओर से आज जाट महापंचायत आयोजित की गई.इस महापंचायत का आयोजन जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में किया गया.इस महापंचायत की शुरुआत समाज के लोगों के द्वारा विधि विधान से दी प्रज्वलित कर की गई.इसके बाद समाज के उन महापुरुषों पर बनी एक शॉर्ट फिल्म दिखाई गई जिसमें समाज के लिए उन महापुरुषों ने बेहतर कार्य किये.वही इस दौरान महापंचायत में जमकर वीर तेजाजी महाराज के जयकारे भी लगे.जिससे सभागार पूरी तरह से गुंजाएमान हो चुका था.

महासभा में युवाओं के भविष्य पर चर्चा

महापंचायत में जाट के वरिष्ठ लोगों ने समाज की विभिन्न क्षेत्रों में भागीदारी की बात कही.साथ ही समाज के युवाओं की दशा और दिशा पर चिंतन किया गया.वही इस महापंचायत में उन बिंदुओं और मुद्दो पर भी चर्चा की गई जिसमें जाटों के अधिकारों के बारे में बात हो .इस महापंचायत में जाट समाज के वरिष्ठ लोगों ने युवाओं को शिक्षा में और राष्ट्र निर्माण में महती भूमिका निभाने के लिए भी आह्वान किया.साथ ही राजनीति में भागीदारी को सही दिशा में लेकर जाने पर चर्चा ही

महासभा का मख्य उद्देश्य ये भी था

इस महापंचायत से जुड़े महेश मावलिया ने कहा कि महापंचायत की मुख्य मांगों में आरपीएससी के नवनियुक्त सदस्य केसरी सिंह को हटाना, ओबीसी रिजर्वेशन को 35% करना और मनरेगा में SC के साथ-साथ सभी किसानों को खेत में काम करने का नियम लागू करने, पदोन्नति में ओबीसी आरक्षण लागू करने सहित कई मांगों को लेकर यह महापंचायत बुलाई गई है। इस महापंचायत का उद्देश्य राजनीतिक नहीं है, बल्कि समाज के युवाओं को एकजुट करना है।उन्होंने कहा- इस महापंचायत में कोई बड़ा चेहरा नहीं, बल्कि हर एक युवा कार्यकर्ता ही हमारा बड़ा चेहरा है।

केसरी सिंह का विरोध भी देखा गया

जाट समाज के नेता जस्सा राम चौधरी ने कहा कि केसरी सिंह को आरपीएससी का सदस्य नहीं बनाया जाना चाहिए था.क्योंकि यह एक संवैधानिक संस्था है .और केसरी सिंह पूर्वाग्रह के चलते इस संस्था में न्याय नहीं कर पाएंगे.साथ ही उन्होंने साफ किया कि उनका किसी जाति से विरोध नहीं है बल्कि हमारा विरोध केसरी सिंह की मानसिकता से है, इसलिए उन्हें उचित प्रक्रिया से हटाया जाना चहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here