Home Politics राउज एवेन्यू कोर्ट से सीएम गहलोत को राहत नहीं, जारी रहेगा कथित...

राउज एवेन्यू कोर्ट से सीएम गहलोत को राहत नहीं, जारी रहेगा कथित मानहानि केस

102
0
राउज एवेन्यू कोर्ट से सीएम गहलोत को राहत नहीं, जारी रहेगा कथित मानहानि केस

The Angle

दिल्ली।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से राहत नहीं मिली है। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से दायर कथित मानहानि मामले में आरोप मुक्त करने की गहलोत की अर्जी को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने खारिज कर दिया है। एसीएमएम हरजीत सिंह जसपाल की कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए सीएम गहलोत को राहत देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर मानहानि का केस चलता रहेगा।

सीएम गहलोत की अर्जी का केंद्रीय मंत्री के वकील ने किया था विरोध

दरअसल मामले की पिछली सुनवाई में केंद्रीय मंत्री शेखावत के वकील ने गहलोत की अर्जी का विरोध किया था कि गहलोत की अर्जी सुनवाई योग्य नहीं है। गत 14 सितंबर को कोर्ट ने गहलोत और शेखावत के वकीलों की ओर से चली सवा घंटे की बहस के बाद 19 सितंबर के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था।

पिछली सुनवाई में दोनों नेता वीसी से हुए थे पेश

पिछली सुनवाई के दौरान अशोक गहलोत और गजेंद्र सिंह शेखावत दोनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश हुए थे। दोनों पक्षों के वकीलों में करीब सवा घंटे तक तीखी बहस हुई। केंद्रीय मंत्री शेखावत के वकील ने बताया कि अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कोर्ट में पेश होकर जमानत लेनी होगी। इस मामले में अगली सुनवाई 25-26 सितंबर को दोपहर 2 बजे होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here