Home International पीएम मोदी और इतालवी समकक्ष ज्यॉर्जिया मेलोनी के बीच द्विपक्षीय संबंधों को...

पीएम मोदी और इतालवी समकक्ष ज्यॉर्जिया मेलोनी के बीच द्विपक्षीय संबंधों को आगे ले जाने पर हुई बात

123
0
पीएम मोदी और इतालवी समकक्ष ज्यॉर्जिया मेलोनी के बीच द्विपक्षीय संबंधों को आगे ले जाने पर हुई बात

The Angle

नई दिल्ली।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में इटली की अपनी समकक्ष ज्यॉर्जिया मेलोनी के साथ बातचीत की और बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को आगे ले जाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया। इससे पहले मेलोनी के राजकीय दौरे पर यहां पहुंचने पर राष्ट्रपति भवन में उनका रस्मी स्वागत किया गया। बाद में पीएम मोदी ने हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता शुरू करने से पहले मेलोनी का अभिवादन किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि राजनीतिक, व्यापार और आर्थिक, रक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, वाणिज्य दूतावास और सांस्कृतिक क्षेत्रों को शामिल करते हुए एक विस्तृत एजेंडे का इंतजार है।

पीएम मोदी ने इतालवी पीएम मेलोनी संग की विभिन्न एजेंडों पर बात

बागची ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि पीएम मोदी और उनके इतालवी समकक्ष के बीच बातचीत चल रही है। बागची ने कहा कि दोनों नेता विकास को बढ़ावा देने, विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को व्यापक बनाने और क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर तालमेल को गहरा करने की परस्पर प्रतिबद्धता के साथ बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को आगे ले जाने पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। भारत और इटली इस वर्ष राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष मना रहे हैं।

इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी रायसीना डायलॉग में मुख्य वक्ता के रूप में होंगी शामिल

विदेश मंत्रालय ने कहा कि बहुआयामी द्विपक्षीय संबंध साझा सांस्कृतिक मूल्यों, आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता, हरित ऊर्जा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, रक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर आधारित हैं। बता दें मेलोनी के साथ इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री अंतोनियो ताजानी और एक उच्चस्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है। मेलोनी 8वें रायसीना संवाद में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल होंगी।

Previous articleहोमगार्ड के बाद थर्ड ग्रेड शिक्षकों को भी झटका, तबातलों पर सदन में बीडी कल्ला ने दिया ये जवाब
Next articleहरीश चौधरी ने सदन में गहलोत सरकार की योजनाओं को सराहा, बिहार को फॉलो करने की अपील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here