Home National हाथरस भगदड़ के पीड़ित परिवारों से मिले राहुल गांधी, सीएम योगी से...

हाथरस भगदड़ के पीड़ित परिवारों से मिले राहुल गांधी, सीएम योगी से की अपील

120
0
हाथरस भगदड़ के पीड़ित परिवारों से मिले राहुल गांधी, सीएम योगी से की अपील

The Angle

लखनऊ।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हाथरस पहुंचे। राहुल ने अलीगढ़ के पिलखना गांव में हाथसस भगदड़ में मारे गए पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान राहुल ने कहा कि हाथरस हादसा बेहद दुःखद है। प्रशासन की गलती से भगदड़ मची है। लोगों ने भगदड़ का जिम्मेदार प्रशासन को बताया है।

राहुल गांधी बोले- परिवारों को बहुत नुकसान हुआ, जल्द मिले मुआवजा

उन्होंने कहा कि बहुत परिवारों को नुकसान हुआ है। काफी लोगों की मृत्यु हुई है। राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री योगी से अपील करते हुए कहा कि पीड़ितों को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा मिले। मुआवजा जल्दी से जल्दी देना चाहिए। अब तक इस घटना में आयोजन समिति से जुड़े छह सेवादारों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस घटना के मुख्य आयोजक-मुख्य सेवादार की गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की गई है।

हाथरस त्रासदी में 123 लोगों की गई थी जान

बता दें हाथरस में सत्संग कार्यक्रम में भगदड़ मचने से 123 लोगों की जान चली गई थी। मामले पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने सेवादारों समेत अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here