Home Politics वसुंधरा को घेरने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लिया...

वसुंधरा को घेरने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लिया पायलट का सहारा !

216
0
गजेंद्र सिंह शेखावत (फाइल फोटो )

राजस्थान में चुनावी साल के चलते समर्थक और विरोधी खुलकर एक दूसरे के खिलाफ बोलने से नही बच रहे है .जहां एक ओर गहलोत और पायलट की लड़ाई चर्चाओं में बनी है .वही दूसरी ओर बीजेपी मे गजेंद्र सिंह शेखावत और वसुंधरा राजे की अदावत अब खुलकर सामने आने लगी है .और बड़ी बात ये है कि खुद केंद्रीय मंत्री अब ये चाहते है कि जो पायलट गहलोत से मांग कर रहे है उस मांग के तहत वसुंधरा राजे सरकार के समय हुए भ्रष्टाचार की जांच की जाए.

शेखावत ने कर दिया नया राजनीतिक ब्लास्ट

केंद्नीय मंत्री ने वसुंधरा राजे के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में खुलकर अपने विचार रखे है.उन्होंने कहा कि मैं तो कहता हूं कि अगर किसी के खिलाफ भी अगर भ्रष्टाचार के आरोप है तो उस पर जांच होनी चाहिए.और किसी राजनीतिक कारण से भी उसे नही रोका जाना चाहिए.और उसकी निष्पक्ष रुप से जांच चाहिए.साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर मैंने भी भ्रष्टाचार किया है तो उसके खिलाफ भी जांच होनी चाहिए.और बीजेपी के किसी नेता ने भी किया है तो उसके खिलाफ भी जांच होनी चाहिए

शेखावत पर लग चुके पायलट को समर्थन के आरोप

अशोक गहलोत और सचिन पायलट की राजनीतिक लड़ाई तो जारी है.लेकिन गजेंद्र सिंह शेखावत और अशोक गहलोत की अदावत भी किसी से छिपी नही है .इस तरह अब केंद्रीय मंत्री गहलोत को घेरने के लिए पायलट की मांगों को माध्यम बना रहे है .और केंद्रीय मंत्री पर जोधपुर में इस तरह के आरोप भी लग चुके है कि वो पायलट के समर्थन में उतर चुके है .

संजीवनी घोटाले में गहलोत के निशाने पर केंद्रीय मंत्री

.सीएम गहलोत ने संजीवनी घोटाले को लेकर कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इथोपिया समते कई जगहों पर जमीने खरीदी है .ढाई लाख लोगों के पैसे डूब गए,प्रस्ताव पास करना है तो संजीवनी के खिलाफ पास करो,प्रस्ताव पास करो कि गजेंद्र सिंह शेखावत को मंत्रिमंडल से ड्राप करो,क्योंकि एसओजी ने मुल्जिम मान लिया है .इनके को भी मल्जिम मान लिया है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here