Home Politics राजस्थान विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की...

राजस्थान विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी

101
0
स्टार प्रचारक लिस्ट (फाइल फोटो)

विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टियां जोरों शोरो से प्रचार में जुट गई है .वही प्रदेश में बड़ी जनसभाओं को संबोधित करने के लिए स्टार प्रचारकों को भी बड़ी जिम्मेदारियां स्टेटवाइज दी जा रही है .इसी कड़ी में राजस्थान में भी कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों को सूची जारी की है .इसमें केंद्र के अलावा राज्यस्तरीय नेताओं को भी इस लिस्ट में जगह दी गई है .इसी के तरह ये तमाम स्टार प्रचार तमाम विधानसभाओं में प्रचार प्रसार करेंगे

विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक

चुनाव में कांग्रेस ने इस बार प्रचार के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में गांधी परिवार के तीनों सदस्यों के अलावा राज बब्बर, शशि थरूर, कन्हैया कुमार समेत कई नामी चेहरे शामिल है। राजस्थान से कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश को इस सूची में आखिरी नंबर पर जगह मिली है।राजस्थान से सचिन पायलट, अशोक गहलोतके अलावा पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, हरिश चौधरी का नाम शामिल है.

विधानसभा चुनावों में पकड़ करेंगे मजबूत

 इसके साथ ही महेन्द्र जीत सिंह मालवीय, गोविंद राम मेघवाल, नीरज डांगी, धीरज गुर्जर और प्रमोद जैन भाया को स्टार प्रचार की सूची में रखा है। इनके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, के.सी. वेणुगोपाल, भूपेन्द्र सिंह हुड्‌डा, मुकुल वासनिक, तारिक अनवर, जितेन्द्र सिंह, मधुसूदन मिस्त्री, गौरव गोगोई, सुखवींदर सिंह सुक्खू, मोहन प्रकाश, प्रताप सिंह बाजवा, चरणजीत सिंह चन्नी, शक्तिसिंह गोहिल, शकील अहमद खान का नाम शामिल है।

गुजरात से जिग्नेश मेवानी भी आएंगे प्रचार करने

इनके अलावा पवन खेड़ा, काजी मोहम्मद निजामुद्दीन, वीरेन्द्र सिंह राठौड़, अमृता धवन, अमरिंद्र सिंह राजा, जिग्नेश मेवानी, बी.वी. श्रीनिवास, नीरज कुंदन का नाम भी इस सूची में रखा गया है। आपको बता दे स्टार प्रचारकों की लिस्ट में तमाम नेताओं के दौरे भी अब तय किये जा रहे है .उसी अनुसार ये स्टार प्रचारक विधानसभा क्षेत्र में रैलियों को संबोधित करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here