Home Politics अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की शुरुआत,गहलोत ने कहा- हम सोशल सिक्योरिटी की...

अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की शुरुआत,गहलोत ने कहा- हम सोशल सिक्योरिटी की स्कीम्स देकर अहसान नहीं कर रहे, यह ड्यूटी है

218
0
अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की शुरुआत से हो गई है .इस योजना की शुरुआत सीएम गहलोत ने आज जयपुर के बिडला सभागार में की.यहां 1.04 करोड परिवारों को यह अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का लाभ मिला.यहां ने सीएम फूड पैकेट वितरित करके योजना की शुरुआत की.आपको बता दे एनएफएसए योजना से जुडे लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा.आपको बता दे इस फूड पैकेट में गेहूं के साथ दाल चीनी समेत 7 तरह के आइटम दिए गए है .

गहलोत ने की योजना की शुरुआत

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच रहा है .अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना से महंगाई के चलते राहत देने का सरकार कर रही है .वही यहां सीएम अपनी सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया .सीएम ने यहां कहां कि हम कोई अहसान नहीं कर रहे है .साथ ही 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों में 1 करोड़ 80 लाख परिवारों ने महंगाई राहत कैंपो में रजिस्ट्रेशन करवाकर गारंटी कार्ड भी लिए है.

गहलोत का मोदी पर तंज

इस कार्यक्रम के दौरान सीएम ने बीजेपी और पीएम मोदी पर भी तंज कसा ,सीएम ने कहा कि मोदी जी और बीजेपी वाले कहते है कि कांग्रेस ने 70 सालों में क्या किया.लेकिन उन्हे यह नहीं भूलना चाहिए कि देश को लोकतंत्र कांग्रेस ने ही दिया है .कांग्रेस ने देश को लोकतंत्र देने के साथ उसे बरकरार भी रखा है ,इसलिए आज मोदी जी पीएम बन गए.इस दौरान सीएम ने यहा सरकार की योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि हमारी योजनाओं की आज पूरे देश में चर्चा हो रही है

डोटासरा ने बोला बीजेपी पर हमला

इस कार्यक्रम में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे .इस दौरान डोटासरा ने कहा कि सीएम गरीब को गणेश मानकर काम कर रहे है .कांग्रेस की सरकार ने ही गरीबों के आंसू पोछे है.डोटासरा ने कहा कि सरकार कैसे चलती है ये पीएम मोदी को गहलोत साहब से सीख लेनी चाहिए क्योंकि सीएम लेने वाले श्रीनाथजी, देने वाले श्रीनाथजी की भावना से काम कर रहे हैं। जनता का पैसा है, जनता ही देने वाली है। सरकार उसी जनता के लिए अच्छी योजनाएं बना रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here