Home Politics वसुंधरा की एंट्री से राजस्थान में मची खलबली,विरोधियों को राजे ने दिखा...

वसुंधरा की एंट्री से राजस्थान में मची खलबली,विरोधियों को राजे ने दिखा दिया अपना दम !

37
0
वसुंधरा राजे (फाइल फोटो )

राजस्थान में बीजेपी एक बार फिर महारानी यानि वसुंधरा राजे की वापसी हो गई है .ये हम नही कह रहे है ये कह रहे है हाल ही में प्रदेश कार्यसमिति के बाद हुए बदलाव.सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिला वसुंधरा राजे के पोस्टर का है .प्रदेश कार्यसमिति के बाद प्रदेश कार्यालय पर मैडम का पोस्टर लगने से सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है .और अब प्रदेश मुख्यालय के मुख्य पोस्टर पर नजर आने लगी है .

वसुंधरा की जोरदार एंट्री

वसुंधरा राजे के पोस्टर के साथ ही सियासी गलियारो में तमाम चर्चाएं चल रही है.जिस तरह से तीन साल बाद राजे का पोस्टर प्रदेश कार्यालय पर लगा है उसने सबको चौंका दिया है.अब तमाम कार्यकर्ताओं और नेताओं में ये बाते चल रही है कि महारानी की राजस्थान में एक बार फिर से एंट्री होगी .और इस बार भी वसुंधरा राजे के नेतृत्व में ही आगामी विधानसभा का चुनाव लडा जाएगा.

कार्यकर्ताओं के लिए कौतुहल बना पोस्टर

महारानी  की प्रदेश के मुख्यालय पर पोस्टर लगाना कार्यकर्ताओं में उत्साह दर्शा रहा है .बीजेपी के मुख्य पोस्टर पर आना पार्टी की बदली हुई तस्वीर को दिखा रहा है .वही कार्यकर्ता यहा पहुंचकर इस पोस्टर को देख रहे है और उसकी फोटो खींच कर शेयर करने का भी काम चल रहा है .और कार्यकर्ताओं में जोश दिख रहा है उससे नई कहानी बयां हो रही है

आलाकमान से मिल गई हरी झंडी

माना जा रहा है कि इस पोस्टर के कार्यालय में लगने के बाद आलाकमान से राजे को हरी झंडी मिल गई है .और कार्यकर्ताओ में भी चर्चा है कि अब राजे के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा.वही अब कह तरफ वसुंधरा राजे गुट में इसे लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है तो वही देखा जा रहा है कि पूनिया गुट में कही ना कही मायूसी छाई है .क्योंकि अब तक तमाम गुटो के द्वारा तमाम दावे किये जा रहे थे .लेकिन अब राजे की धमक से सब ओर खामोशी सी छा गई है

Previous articleपीएम मोदी से मिले मिस्र के राष्ट्रपति, दोनों देशों के आपसी संबंधों के 75 साल पूरे होने पर जारी किया विशेष डाक टिकट
Next articleकांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान कल से होगा शुरू, अल्का लांबा पीसीसी कार्यालय में मीडिया से हुईं रूबरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here