Home Politics बीजेपी के प्रचार अभियान के पोस्टर में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी का...

बीजेपी के प्रचार अभियान के पोस्टर में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी का फोटो लगाया

83
0
बीजेपी फोटो (फाइल फोटो )

राजस्थान में बीजेपी चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगा रही है .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर स्थानीय बीजेपी नेता प्रचार प्रचार में जुटे हुए है.लेकिन प्रचार प्रसार में स्थानीय बीजेपी नेता भी बड़ी-बड़ी गलतियां कर रहे है .जिसकी वजह से वो हंसी के पात्र बन रहे है .जहां पहले किसान की फोटो लगाकर उसका प्रचार किया गया.और जब किसान ने सामने आकर सच्चाई बताई तो वहां बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी .वही अब सिरोही में भी भाजपा ने अपनी किरकिरी करवा ली

बीजेपी के नेता कर बैठे गलती

भाजपा के नेता ने प्रचार के लिए ही विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की फोटो लगा दी.दरअसल सिरोही जिले के रेवदर कस्बे में बूथ संपर्क के लिए तैयार किए गए पोस्टर और बैनर पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की जगह  विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की फोटो लगा दी.और सबसे बड़ी बात ये है कि फोटो लगने के बाद भी किसी ने पोस्टर और बैनर नहीं देखा.जब लोगों ने टोका तो मामले का पता चला

बीजेपी नेता जता रहे दावेदारी

रेवदर में भाजपा के नेता रमेश कुमार कोली को सदस्यता अभियान का विधानसभा सह संयोजक बनाया है.और वो खुद को इस बार दावेदार भी मान रहे है .और अपनी पकड़ बनाने के लिए दर्जनभर ऑटो रिक्शा पर बैनर लगवा कर जनसंपर्क अभियान चला रहे है .इसके लिए रमेश कोली ने जनसंपर्क बैनर पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की फोटो लगाई। यहां गलती ये हो गई कि जहां भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की फोटो लगानी थी। वहां पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी लग गई।

रमेश कोली ने दी सफाई

मामले में रमेश कोली ने भी अपनी सफाई दी है .उन्होंने कहा कि बूथ जनसंपर्क अभियान के लिए रिक्शों से प्रचार प्रसार के लिए बैनर लगवाया था.जहां प्रिंट के लिए दिया,उन्होंने इंटरनेट से सीपी जोशी का फोटो उठा लिया.और ये ध्यान नहीं दिया कि ये भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का है या नहीं.और चुनावी व्यस्तता के कारण जो पोस्टर बनाए उनको मैंने स्वयं चैक नहीं किया.और उसे फिर कार्यकर्ताओं ने रिक्शों पर लगवा दिए.वही कोली ने कहा कि गलत फोटो की जानकारी के बाद ही बैनरों को हटवा दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here