Home Politics मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मास्टरस्ट्रोक,तीन और नए जिले बनाने की घोषणा की

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मास्टरस्ट्रोक,तीन और नए जिले बनाने की घोषणा की

101
0

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से विधानसभा चुनावों से पहले मास्टरस्ट्रोक खेला है .इसी क्रम में सीएम ने राजस्थान में तीन नए जिले बनाने की घोषणा कर दी है .आपको बता दे सीएम ने सुजानगढ़,मालपुरा,कुचामन को नए जिले बनाने का एलान किया है.यह एलान सीएम ने गौ सेवा सम्मेलन में की .तीन नए जिले बनने के बाद अब राजस्थान में जिलों की संख्या 53 हो जाएगी.बता दे इन जिलों की मांग लंबे समय से की जा रही थी .

गहलोत ने दिया बड़ा तोहफा

मुख्यमंत्री ने गौ सेवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हम रामुभाया कमेटी को ये तीन नए जिले बनाने का प्रस्ताव भेज रहे है .साथ ही उन्होंने अन्य क्षेत्रो से आ रही जिलों की मांग को लेकर कहा कि अन्य मांगों को लेकर हम परीक्षण करवाएंगे.आपको अवगत करा दे कि इसी साल सीएम ने राजस्थान में 19 नए जिले बनाए है.और सीएम ने बजट में 19 जिले बनाने की घोषणा की थी.साथ ही आज सीएम ने कहा कि भविष्य में और जिले बनेंगे .

गहलोत ने कहा गौमाता की सेवा करना हमारा धर्म

मुख्यमंत्री ने आज अपने संबोधन मे कहा कि गौमाता की सेवा करना हम सभी का धर्म है .बीजेपी ने 5 साल में 500 करोड़ दिए.हमने 5 साल में 3 हजार करोड़ गाय  माता के लिए दिए गए.वही सीएम ने कहा कि नंदीशाला जैसी बननी चाहिए थी वैसी नहीं बन पाई.जिसको हम माता कहते है और उसे हम आवारा पशु के रुप में कहे तो यह ठीक नहीं है .और लंपी रोग के समय भी हमने गौधन को बचाया है.

पीएम मोदी पर बोला सीएम ने हमला

वही यहा मीडिया से बात करते सीएम ने पीएम मोदी पर हमला बोला.उन्होने कहा कि वो लाल डायरी का जिन्न लेकर आए .लेकिन वो लाल डायरी फैल हो गई है .और वो हमारी सरकारी योजनाओं को समझे.साथ ही बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर सीएम ने कहा कि वो हमारी कॉपी कर रहे है .वही बीजेपी पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि ये किसानों को बदनाम कर रहे है और वो किसान इन पर मुकदमा दर्ज करवाने जा रहे है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here