Home Politics बीजेपी की चुनावी घोषणा संकल्प पत्र समिति की बैठक से किरोड़ी नदारद,,,त्रिवेदी...

बीजेपी की चुनावी घोषणा संकल्प पत्र समिति की बैठक से किरोड़ी नदारद,,,त्रिवेदी और राठौड़ ने बोला हमला !

107
0
बीजेपी बैठक (फाइल फोटो)

आज प्रदेश भाजपा की ओर से तीन महत्वपूर्ण समितियों की बैठक हुई.इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति बनाई गई.साथ ही इस दौरान चुनावी घोषणा संकल्प पत्र समिति की बैठक में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा शामिल नही हुए.इसके बाद चर्चाएं चल गई कि वसुंधरा राजे की तरह ही किरोड़ी लाल मीणा भी पार्टी से नाराज हो गए.लेकिन इस बीच बीजेपी के नेता इन चर्चाओं को विराम देते नजर आए और सरकार को घेरते नजर आए.

बीजेपी प्रवक्ता ने बोला सरकार पर हमला

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राज्य सरकार पर हमला बोला है .सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है .अपराधियों के बढते हौसले,और भ्रष्टाचार और लीक होते पेपर इस बात का प्रमाण है .और इन सबसे त्रस्त राजस्थान की जनता अब निर्णायक रुप से मन बना रही है .

बीजेपी प्रवक्ता को है जीत का विश्वास

अगले विधानसभा चुनावों में जनता निर्णायक तौर पर बीजेपी को मतदान करेगी.जन संवाद के सभी माध्यमों पर इसको रखा जाएगा.इसकी को लेकर मीडिया की कार्यशाला भी रखी गई.सभी 44 संगठन जिलों से कार्यकर्ता इस कार्यशाला में आए है .और अब चुनावी रण में कांग्रेस की कोई नीति नजर नहीं आ रही है .

राठौड़ ने कहा-जल्द होगी वापसी

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड ने बडा बयान दिया है .उन्होने कहा कि हम सरकार में सत्ता के लिए नही जन आकांक्षाओं को पूरी करने के उद्देश्य से आते है .जो संकल्प समिति की बैठक हुई है उसमें संकल्प राजस्थान की आवाम के ही हुए है .राजस्थान के लोगों ने जो परेशानिया भुगती है उनसे से मुक्ति के संकल्प होंगे.साथ ही व्यापक स्तर पर गांव से लेकर प्रदेश स्तर तक मंथन और चिंतन होगा.

सरकार की योजनाओं में भ्रष्टाचार

सरकार 4 साल से जनता के बीच नदारद रही .और अचानक रेवडियां बांटने के तर्ज पर बिना बजटीय प्रावधान के 3 महीनों के लिए योजनाएं लेकर आई.और उसमें भी हर योजना में भ्रष्टाचार हो रहा है .अन्नपूर्णा योजना में जो पैकेट बांटे जा रहे है .उनमें भी मिलावट देखी जा रही है.लोगों ने फूड पैकेट को फेंकने का काम किया है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here