Home Politics केंद्र सरकार को राजस्थान के चिकित्सा मॉड्यूल से सीखना चाहिए –मुख्यमंत्री अशोक...

केंद्र सरकार को राजस्थान के चिकित्सा मॉड्यूल से सीखना चाहिए –मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

88
0
अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सीएम आवास पर 20 नई 104 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस को हरी झंड़ी दिखाई.साथ ही 50 नई 108 एंबुलेंसों का सीएम ने शुभारंभ किया.इस दौरान उनके साथ ही चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा भी मौजूद रहे.आपको बता दे इस कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई.वही सीएम ने 8 जिला कलेक्टर को सम्मानित भी किया.आपको बता दे कि इन जिल कलेक्टरों को टीबी उन्मूलन में रजत पदक हासिल करने पर सीएम ने सम्मानित किया है.

गहलोत ने कहा-राजस्थान कर रहा नए आयाम स्थापित

वही आयोजित कार्यक्रम को सीएम अशोक गहलोत ने संबोधित भी किया.इस दौरान यहा सीएम ने कहा कि आरटीएच के माध्यम से हमने चिकित्सा का अधिकार दिया है .साथ ही कहा कि अब मेरे पास मेडिकल की कोई फाइल नहीं रुकती है .और कहा कि केंद्र सरकार को राजस्थान में टीम भेजकर स्टडी करवानी चाहिए कि किस तरह से राजस्थान ने चिकित्सा के क्षेत्र में आयाम स्थापित किये है .

गहलोत ने यूपीए की उपलब्धि गिनाई

यूपीए के कार्यकाल की उपल्बधियो पर बात करते हुए सीएम ने कहा कि यूपीए के कार्यकाल में 4 अहम कानून बनाए गए थे.आज राइट टू हेल्थ कानून के द्वारा प्रदेशवासी अधिकार से बात कर सकते है .सीएम ने कहा कि हमारी सरकार में मेडिकल शिक्षा टॉप प्रायोरिटी पर है .हम चाहते है कि मेडिकल के क्षेत्र में राजस्थान सिरमौर बने.इसके साथ ही उन्होने कहा कि हमने चिरंजीवी योजना के तहत 25 लाख का बीमा लोगों को दिया.और अब धीरे धीरे गांवों में सब सेंटर बनाए जाएंगे.

टीबी को भी हरा सकते है-सीएम

सीएम गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि-‘देश के टीबी रोगियों में से 6 फीसदी राजस्थान में है, हमे इन 6 फीसदी पर फोकस करना होगा, जब हम कोविड को हरा सकते हैं तो टीबी को भी हरा सकते हैं, वही अंगदान शपथ में राजस्थान ने रिकॉर्ड बनाया है.यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शपथ दिलाई और रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र भी सौंपा गया.आपको बता दे 1 करोड़ से अधिक लोगो ने शपथ ली है .आपको बता दे इस कार्यक्रम में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास,राजेंद्र यादव,सालेह मोहम्मद,रफीक खान सहित ऊषा शर्मा भी मौजूद रही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here