Home Politics मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने बीकानेर पश्चिम और पूर्व...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने बीकानेर पश्चिम और पूर्व दोनों जगहों से किया आवेदन

156
0

प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहा है .लेकिन उससे पहले टिकट मांगने वालों की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है.प्रदेश की तमाम विधानसभा सीटों पर चाहे बीजेपी हो या फिर कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में टिकट मांगने वाले दावेदारों की संख्या बढ़ती हुई देखी जा रही है .बात करें बीकानेर शहर की तो यहां भी दोनों ही विधानसभा सीटों के लिए टिकट मांगने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है .

बीकानेर की दोनों विधानसभा सीटों से आवेदन

जिले की दोनों ही विधानसभा सीटों पर कई दावेदार सामने देखे जा रहे है.वही खास बात ये है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहाकार लोकेश शर्मा ने भी शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के सामने कांग्रेस से टिकट मांगा है.वही लोकेश शर्मा ने पश्चिम के साथ ही पूर्व से भी टिकट के लिए आवेदन भेजा है.ऐसे में अब देखा जा रहा है कि पश्चिम से 18 और पूर्व से 38 नेताओं ने अब तक डिमांड कर दी है .

बीकानेर में काफी समय से सक्रिय शर्मा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार लोकेश शर्मा काफी समय से बीकानेर में सक्रिय है.और अब तक दर्जनों दौरे शर्मा बीकानेर के कर चुके है .इस दौरों के माध्यम से लोकेश शर्मा ने पश्चिम के तमाम इलाकों में अपनी पहुंच बनाने का प्रयास किया है.वही कल्ला के द्वारा दिए गए उनके बयान ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं भी तेज कर दी थी.वही अब विशेषाधिकारी ने आवेदन करके इस और बल दे दिया है.वही देखा जा रहा था बीकानेर पश्चिम से कल्ला को अकेले दावेदार माना जा रहा था.जबकि उनके सामने 17 और पार्टी कार्यकर्ताओँ ने टिकट का दावा ठोक दिया है .

पूर्व से भी टिकट के कई दावेदार

पश्चिम के साथ ही पूर्व से भी दावेदार की लिस्ट लंबी है.आपको बता दे यहा शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने भी टिकट मांगा है .इसके साथ ही अन्य 38 कार्यकर्ता ऐसे जो टिकट के लिए दावेदारी कर रहे है .लेकिन अब देखने वाली बात ये है कि आखिर किसको ये 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका मिलता है .लेकिन अब सबकी नजरें बीकानेर पश्चिम की सीट पर है जहां पर बीडी कल्ला और लोकेश शर्मा ने टिकट के लिए आवेदन किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here