Home Politics विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा कदम, राहुल गांधी-मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे...

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा कदम, राहुल गांधी-मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे पीसीसी के नए भवन का शिलान्यास

118
0
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा कदम, पीसीसी के नए भवन का शिलान्यास आज

The Angle

राजस्थान कांग्रेस के नए भवन का आज शिलान्यास होना है। इसके लिए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जयपुर पहुंच गए हैं। यहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी की अगवानी की, जबकि पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, एआईसीसी प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, एआईसीसी सचिव अमृता धवन सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने उनका स्वागत किया।

कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे संबोधित

बता दें राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे मानसरोवर में शिप्रा पथ पर बन रहे प्रदेश कांग्रेस के नए भवन का शिलान्यास करेंगे, जबकि वीटी रोड पर पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वहीं इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति और चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को घेरने की रणनीति पर भी मंथन होगा।

इंदिरा भवन होगा पीसीसी के नए भवन का नाम

राजस्थान में सर्वाधिक शासन में रहने के बावजूद कांग्रेस अपने लिए एक अदद भव्य भवन बनाने का सपना पूरा नहीं कर पाई थी। अब मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी नए भवन की आधारशिला रखेंगे। नाम होगा इंदिरा भवन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here