Home Politics जयपुर देहात कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल मीणा के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में डोटासरा,रंधावा...

जयपुर देहात कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल मीणा के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में डोटासरा,रंधावा और अमृता ने बीजेपी पर बोला जमकर हमला !

92
0
गोपाल मीणा का पदभार ग्रहण कार्यक्रम (फाइल फोटो)

जयपुर देहात कांग्रेस के अध्यक्ष गोपाल मीणा का आज पदभार ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ.इस कार्यक्रम में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा,प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और अन्य कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे .इस दौरान गोविंद सिंह डोटासरा ने जमकर बीजेपी और केंद्र पर हमला बोला.

डोटासरा ने बोला बीजेपी पर हमला

पीसीसी चीफ ने कहा कि बीजेपी के नहीं सहेगा राजस्थान अभियान को अब नहीं सहेगा राजस्थान.बीजेपी ने हमारी ईआरसीपी रोक रखी है इसलिए बीजेपी को नहीं सहेगा राजस्थान,और जनता को बेवकूफ बनाना भी नहीं सहेगा राजस्थान,वही डोटासरा ने 2024 में कांग्रेस की सरकार बनाने का भी दावा किया.वही राठौड को लेकर कहा कि हमारी जांच करवालों हम डरते नहीं है.आरएसएस और बीजेपी के लोग झूठे है सिर्फ ढोंग करते है.

डोटासरा के साथ ही रंधावा ने भी साधा निशाना

सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक बार फिर मणिपुर की घटना को लेकर केंद्र पर हमला बोला.उन्होने कहा कि शर्म आनी चाहिए औरतों की इज्जत नहीं बचा पाए,भाजपा की नींद ही नहीं खुल रही है .भाजापा राजस्थान के लोगों की तौहीन कर रही है .कोई बीजेपी वाला देश के लिए जेल नहीं गया है .कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश के लिए काम किया है .राजस्थान को लेकर बीजेपी में डर है .अगर राजस्थान में हार गए तो आगे जीतने का रास्ता बंद हो जाएगा.जो पार्टी का नहीं बना वो किसी का नहीं बनता है,साथ ही कहा कि मैंने कभी पार्टी की तौहीन नहीं की इसलिए में आज इस पद पर हूं.

अमृता धवन ने दिया बड़ा बयान

कार्यक्रम में कांग्रेस सहप्रभारी अमृता धवन ने भी शिरकत की.इस दौरान अपने संबोधन में धवन ने कहा कि हमारी लडाई अपराधियों के साथ है,बीजेपी वालों की आदत है कि डिवाइड एंड रुल का गेम खेले,पूरे देश के अंदर बीजेपी नफरत के बीज बोती है .जब राहुल गांधी ने सवाल किये तो उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई.वही धवन ने कहा कि राजस्थान की सरकार ने जो काम किया है वो राजस्थान ही पूरा देश देख रहा है .महंगाई से राहत किसी सरकार ने नहीं बल्कि कांग्रेस सरकार ने ही दी है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here