Home Politics मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पीएम मोदी पर तंज,कहा-विश्वगुरु तब बनोगे जब भुखमरी...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पीएम मोदी पर तंज,कहा-विश्वगुरु तब बनोगे जब भुखमरी खत्म करोगे

117
0
नर्सिंग काउंसिल की नेशनल कॉन्फ्रेस (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज नर्सिंग काउंसिल की नेशनल कॉन्फ्रेस में भाग लिया.यह कॉन्फ्रेस जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित की गई.इस दौरान यहा सीएम नर्सेज को संबोधित भी किया.इस दौरान उनके साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा भी मौजूद रहे.यहां सीएम ने अपने संबोधन में जमकर मोदी सरकार पर हमला बोला.और अपनी सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाएं के बारे में जानकारी दी.साथ ही नर्सेज के चिकित्सा के क्षेत्र में अहम योगदान की भी सराहना की

गहलोत ने कहा-जनता चुनाव लड़ रही

सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार का चुनाव मैं नही बल्कि जनता लड़ रही है .क्योंकि जनता भी चाहती है कि गुड गर्वनेंस वाली सरकार आए.और हमने गुड गवर्नेंस दी है.किसी भी क्षेत्र में कोई कमी नहीं रखी.इस के बूते अब जनता भी चाह रही है कि यही सरकार दोबारा से रिपीट हो.क्योंकि अब लोग भी कह रहे है कि कांग्रेस की सरकार दोबारा से बन रही है .साथ ही सीएम ने विश्वास जताया कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भी सरकार हमारी ही बन रही है

गहलोत ने मोदी सरकार से की मांग

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हमने कर्मचारियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ओपीएस दिया है.और आने वाली पीढ़ियों को देखते हुए मिशन 2030 भी बन रहा है.साथ ही यहां सीएम ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से मांग करता हूं कि वो राइट टू सोशल सिक्योरिटी कानून लागू करवाएं.साथ ही मोदी पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि वो विश्वगुरु तब ही बनेंगे जब देश से भुखमरी खत्म होगी.सबको स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी और शिक्षा मिलेगी.

राजस्थान के सड़कों की ताऱीफ

मुख्यमंत्री ने कहा- राजस्थान में सड़कें शानदार हैं। पहले गुजरात की सड़कें शानदार थीं। गुजरात से आते वक्त रास्ते में नींद खुल जाए तो समझो राजस्थान आ गया। अब हालात उलटे हो गए हैं। अब राजस्थान से जाते वक्त सड़क के गड्डों से नींद खुल जाए तो समझो कि गुजरात आ गया। साथ ही कहा कि विपक्ष के लोग बोल रहे है कि कर्जा लेकर योजनाएं ला रहे है .लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि केंद्र सरकार भी कर्जा लेकर चलती है .और हम तो बिना केंद्र के अनुमति के एक रुपए तक नहीं ले सकते.विपक्ष के लोग गुमराह कर रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here