Home National कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की सीएम अशोक गहलोत की तारीफ,कही ये...

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की सीएम अशोक गहलोत की तारीफ,कही ये बड़ी बात

131
0
मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा दावा किया है .कांग्रेस अध्यक्ष ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्येक चुनाव में लोगों से कहते है कि मुझे चुनो.लेकिन मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि क्या वो प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री बनने जा रहे है .इसके साथ ही खड़गे ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव सहित लोकसभा चुनावों को लेकर भी बड़ा बयान दिया है .उनके बयान से साफ देखा जा रहा है कि कांग्रेस इस बार पूरे दमखम के साथ 2024 के  लिए रणनीति तैयार कर रही है

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा-हम जीतेंगे चुनाव

खड़गे ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए दावा किया है कि हम पांचों राज्यों में सरकार बनाएंगे.क्योंकि लोग स्थानीय मुद्दों पर वोट करते है जहा कांग्रेस की सरकार है वहां पर लोग कांग्रेस के कार्यों से खुश है .लेकिन जहां पर बीजेपी की सरकार है वहां बीजेपी के खिलाफ लोगों में गुस्सा है. भाजपा के खिलाफ एंटी इन्कम्बेंसी यानी सत्ता विरोधी लहर है।वहां पर बीजेपी अपने किसी भी वादे पर खरा नहीं उतरी है

मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा चुनाव पर दिया बड़ा बयान

कांग्रेस अध्यक्ष ने लोकसभा चुनावों को लेकर भी बड़ा बयान दिया है .उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर विधानसभा चुनावों के बाद चर्चा की जाएगी.साथ ही कहा कि हर राज्य के अलग अलग चुनावी मुद्दे होते है उन्हीं के हिसाब से वोटिंग होती है .लोकसभा के चुनाव विधानसभा से अलग होते है .

खड़गे ने की सीएम गहलोत की तारीफ

खड़गे ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल अच्छा काम कर रहे है .वहां कोई भी मुद्दा नहीं है .दोनों ही राज्यों में बेहतर विकास हुआ है .इसलिए बीजेपी परेशान हो रही है .कि आखिर किस मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाए.साथ ही खड़गे ने कहा कि मध्यप्रदेश में जनता शिवराज सिंह चौहान से परेशान है .क्योंकि वहां बीजेपी किसी भी वादे पर खरा नहीं उतरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here