Home International Health देश में धीमी पड़ी कोविड-19 की रफ्तार, जयपुर मेें आए 76 नए...

देश में धीमी पड़ी कोविड-19 की रफ्तार, जयपुर मेें आए 76 नए मामले

244
0

दा एंगल।
जयपुर।

भारत में अब कोरोना की रफ्तार धीमी होती जा रही है। जहां कुछ महीनों पहले कोरोना के मामले रोज के एक लाख के करीब पहुंच गए थे। अब ये मामले 20 से 25 हजार के बीच में आ रहे हैं। वहीं दुनिया के दूसरे हिस्सों में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं ब्रिटेन में कारोना का नया रूप स्ट्रेन काफी तेजी से फैला रहा है। दिसंबर में वहां पर संक्रमितों की संख्या में 38 फीसदी का उठाल आया है।

कोरोना धीमा पड़ा भारत में

वहीं बात करें भारत की तो यहां संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव जारी है। कभी देष में कोरोना के मामले में बढ़ जाते हैं तो कभी कम हो जाते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 20,021 नए संक्रमित मिले हैं, इसके बाद देशभर में कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,02,07,871 हो गई है। इस दौरान 279 लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ा है, जिसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या 1,47,901 हो गई है। दूसरी तरफ, कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 95 फीसदी पर पहुंच गया है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 2,77,301 है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। देश में कोविड-19 के मामलों में मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है।

प्रदेश में एक्टिव केसेज 12 हजार से कम

राजस्थान में भी अब कोरोना एकदम कंट्रोल में आने लगा है। प्रदेश के 30 जिलों में अब एक्टिव केस 500 से भी कम रह गए हैं। प्रदेश में फिलहाल 11,157 एक्टिव केस ही बचे हैं। जयपुर में सबसे ज्यादा 3466, जोधपुर में 1203 व कोटा में 538 एक्टिव केस हैं। वहीं चिंता की बात यह है कि कोरोना अभी भी प्रदेष के 33 जिलों में फैला हुआ है। प्रदेष में सोमवार को भी कोरोना के मामले बहुत कम आए है। वहीं राजधानी जयपुर में आज एक अर्से के बाद कोरोना के सबसे कम 76 मामले सामने आए हंै। जिसमें सबसे ज्यादा मामले झोटवाड़ा में 15 आए हैं। कल जयपुर में कोरोना पाॅजिटिव केस 130 सामने आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here