Home Politics कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की गहलोत की ताऱीफ,साथ ही सीएम गहलोत...

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की गहलोत की ताऱीफ,साथ ही सीएम गहलोत ने कहा-मोदी और वसुंधरा में नही बनती

101
0
कांग्रेस बारां सभा (फाइल फोटो)

कांग्रेस राजस्थान में अपने चुनावी अभियान की आज से शुरुआत कर दी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव अभियान की शुरुआत बारां में ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट के मुद्दे पर C पर हमला बोलकर की। उन्होंने कहा कि एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुबान दी, लेकिन उस पर चले नहीं। राजस्थान सरकार ने कई गारंटी दी और उसे पूरा किया।खड़गे ने कहा कि माेदी चुनाव प्रचार के लिए दौड़ते रहते हैं, संसद में कम बैठते हैं। कर्नाटक में इतना दौड़े।गली-गली में घूमते हैं।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने की गहलोत की ताऱीफ

 गहलोत मोदी की तरह नहीं करते कि आए, बोले और चले गए। काम करके दिखाया है। यह काम वही कर सकता है, जो गरीबों की तकलीफें जानती है।वही सीएम अशोक गहलोत की ताऱीफ करते हुए मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि इतनी सारी योजनाएं लागू की है इसलिए में सीएम साहब को धन्यवाद देता हू.हम जो घोषणा करते है उसे पूरा करते है . मोदी जी ने दो बार ERCP के लिए वादा किया था, एक बार जयपुर में और दूसरी बार दूसरी जगह वादा किया, लेकिन ERCP को नेशनल प्रोजेक्ट नहीं बनाया

मल्लिकार्जुन खड़ने ने लाल डायरी की सच बताया

मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभा को संबोधित करते हुए जमकर बीजेपी पर हमला बोला.उन्होने कहा कि बीजेपी वालों ने लाल डायरी का मुद्दा खूब उठाया कि लाल डायरी मिली ह .लेकिन लाल डायरी में क्या लिखा है किसी को मालूम है .लेकिन मैं बताता हूं कि लाल डायरी में ये लिखा है कि आने वाले समय में कांग्रेस राजस्थान में फिर से सरकार बनाएगी.और ये लिखा है कि कांग्रेस फिर से आने वाली है .साथ ही खड़गे ने कहा कि बीजेपी वाले चाहते है तो डाल डायरी लेकर जाओ

वसुंधरा और पीएम की नहीं बनती-गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी आज बारां में जनसभा को संबोधित किया .इस दौरान सीएम ने जमकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोला .उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईआरसीपी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार का गुस्सा वसुंधरा राजे पर है, लेकिन वे राजस्थान की जनता से क्यों धोखा कर रहे हैं? उनकी वसुंधरा से नहीं बतनी, इस पर हम कुछ नहीं कहना चाहते, ये उनका अंदरूनी मामला है, लेकिन राजस्थान ने उन्हें 25 सांसद दिए और किसी सांसद ने ईआरसीपी पर कुछ नहीं कहा। पीएम ने खुद 13 जिलों का नाम लेकर इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का वादा किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here