Home Politics खाचरियावास ने लाल डायरी विवाद में बीजेपी को घेरा,तो जोशी गुढ़ा पर...

खाचरियावास ने लाल डायरी विवाद में बीजेपी को घेरा,तो जोशी गुढ़ा पर मुकदमा दर्ज करवाने को तैयार !

125
0
प्रताप सिंह खाचरियावास (फाइल फोटो)

प्रदेश में लाल डायरी को लेकर सियासत चरम पर है.पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने जिस तरह के आरोप कांग्रेस नेताओँ पर लगाए और कहा कि सारे राज लाल डायरी में छिपे है उसके बाद से कांग्रेस नेताओं के बयान भी अपनी सफाई में सामने आ रहे है .जिन जिन नेताओं ने डायरी को निकालनें में सहयोग देने की बात राजेंद्र गुढ़ा ने की थी उनकी तऱफ से भी बयान सामने आ चुके है .वही अब मामले में मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का बयान भी सामने आया है.

लाल डायरी विवाद पर खाचरियावास का बयान

डायरी विवाद पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का भी बडा बयान सामने आया है.खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी के पास कुछ सामान नहीं है .बीजेपी के नेता झूठे जनरेटर है .बीजेपी झूठा ही सही लेकिन कुछ तो बता देती.ये लोग बाजार से लाल कॉपी खरीदकर लाए और उसे लाल डायरी बता दिया.विपक्ष के नेता तो खिलाडी है .साथ ही खाचरियावास ने कहा कि विपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड को झूठ बोलने में गोल्ड मैडल मिलना चाहिए.

लाल डायरी विवाद पर बीजेपी पर पलटवार

मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी राजस्थान में बुरी तरह से हारने वाली है .और इसलिए मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ये लोग लाल डायरी का मुद्दा लेकर आए है .ये केवल लाल डायरी का नाम लेकर चुनाव जीतना चाहते है .लेकिन ये कभी भी संभव नहीं होने वाला .वही मंत्री ने कहा कि जिस तरह की बयानबाजी बीजेपी नेता कर रहे है उससे साफ दिख रहा है कि ये उस डायरी के दम पर सरकार को घेरने और चुनावों में जाने की फिराक में है .लेकिन ना तो कोई लाल डायरी थी और ना ही कोई उसमें राज है .

जोशी कराएंगे गुढ़ा पर मुकदमा दर्ज

राजेंद्र गुढा के आरोपों पर महेश जोशी ने पलटवार ने भी किया.उन्होने कहा कि मैं अपना नार्को टेस्ट करवाने के लिए तैयार हूं.और कोई भी टेस्ट है तो भी करवाने के लिए तैयार हूं.और जो उनके तमाम आरोप है उन पर अग्नि परीक्षा देने के लिए तैयार हूं.और मैं उनको तो छोटा भाई मानता हूं.मैंने तो सोचा कि मैं अपने छोटे भाई पर क्यों मुकदमा करवाऊं और वो काफी समय से मुझ पर आरोप लगा रहे है ,और अब मैं उनके ऊपर मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाने जा रहा हूं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here