Home Politics बीजेपी की दूसरी लिस्ट के बाद विरोध शुरु,चंद्रभान आक्या के समर्थकों ने...

बीजेपी की दूसरी लिस्ट के बाद विरोध शुरु,चंद्रभान आक्या के समर्थकों ने फूंके सीपी जोशी के पुतले

98
0
पोस्टर जलाए (फाइल फोटो)

बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद भी टिकट वितरण को लेकर विरोध देखा जा रहा है .पहले जहां विद्याधर नगर और झोटवाड़ा में टिकट वितरण को लेकर विरोध देखा जा रहा था .वही अब दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद राजसमंद,उदयपुर और चित्तौड़गढ़ में जमकर विरोध देखा जा रहा है .अब तो भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का ही जमकर विरोध देखा जा रहा है .और उनका विरोध अलग अलग तरह से किया जा रहा है

बीजेपी में चित्तौड़गढ़ में फूट

भाजपा की दूसरी लिस्ट में चितौड़गढ़ से नरपत सिंह राजवी को उम्मीदवार बनाया है .लेकिन राजवी को उम्मीदवार बनाते ही चित्तौड़गढ की सीट पर विरोध शुरु हो गया है.दरअसल यहां से टिकट को लेकर आस लगाकर बैठे चंद्रभान सिंह आक्या का पार्टी ने टिकट काट दिया है .वही अब आक्या के समर्थक विरोध पर उतर आए है .जमकर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का विरोध जता रहे है .वही आक्या ने जमकर सीपी जोशी के ऊपर आरोप लगाए है

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पर आरोप

चंद्रभान आक्या ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे एनएसयूआई से आए है और मुझसे खुन्नस निकाल रहे है .  इसी खुन्नस के कारण उन्होंने मेरा टिकट काटा है। काफी दिनों से मुझे इसकी जानकारी भी थी कि वह मेरा टिकट जरूर काटेंगे। उन्होंने मेरा टिकट काटकर बहुत अच्छा काम किया है। उनको बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं क्या करूंगा और नहीं करूंगा, इसका फैसला सिर्फ जनता करेगी। मेरे कार्यकर्ता करेंगे।

आक्या के समर्थकों ने किया आज भी विरोध

वही आज भी चंद्रभान आक्या के समर्थकों ने सीपी जोशी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.आज आक्या के समर्थकों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की शव यात्रा निकाली.साथ ही नारेबाजी करते हुए कहा कि सीपी तेरी खैर,मोदी से बैर नहीं.इस तरह के नारेबाजी आक्या के समर्थकों ने की.वही सीपी जोशी के चित्तौड़ आवास पर पथराव किया गया.वही इस मामले को भी आक्या के टिकट कटने के लेकर देखा जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here