Home Politics पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की दिल्ली में जेपी नड्डा से मुलाकात..ये जिम्मेदारी...

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की दिल्ली में जेपी नड्डा से मुलाकात..ये जिम्मेदारी मिलने वाली है राजे को !

107
0
वसुंधरा राजे (फाइल फोटो)

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भाजपा अध्यक्ष राष्ट्रीय जेपी नड्डा से आज सुबह मुलाकात की है।वसुंधरा राजे की भाजपा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी मुलाकात-चर्चा होने की संभावना है। राजस्थान में चार महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री राजे की भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ओर संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात एवम वन टू वन बातचीत करना अहम माना जा रहा है .

वसुंधरा को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

राजे की मुलाकात को लेकर राजस्थान भाजपा हल्के मे हलचल-अटकलें है. दिल्ली भाजपा आलासूत्रो के मुताबिक भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ओर भाजपा उपाध्यक्ष राजे की आज मुलाकात में राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर करीब एक घंटे खास बातचीत हुई हैं।पूर्व मुख्यमंत्री राजे को राजस्थान भाजपा विधानसभा चुनाव संयोजक नियुक्त करने की खासी चर्चा है।

वसुंधरा राजे की हुई थी बीएल संतोष से मुलाकात

भाजपा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की10 जुलाई को भाजपा विजय संकल्प बैठक में सवाईमाधोपुर से मुलाकात-विचार विमर्श हुआ था। भाजपा आलासूत्रो मुताबिक भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ओर संगठन महामंत्री बीएल संतोष से वसुंधरा राजे की शीघ्रता से दिल्ली में बातचीत और वन 2 वन मुलाकात के कई मायने भी निकाले जा रहे है .अब तक देखा जा रहा था कि राजे को नजरअंदाज किया जा रहा था लेकिन अब सियासी समीकरण और कुछ ही कह रहे है

बीजेपी राजस्थान में मची हलचल

राजस्थान बीजेपी में काफी समय से सीएम फेस को लेकर खींचतान चल रही है .वही लगातार पार्टी आपसी मतभेद को खत्म करने की जुगत में भी जुटी हुई है .चाहे सार्वजनिक मंच हो या फिर पार्टी मीटिंग सभी को मौजूदगी आलाकमान ने आवश्यक कर दी है .वही अब देखने वाली बात ये है कि आखिर राजे और नड्डा ने क्या रणनीति राजस्थान के लिए और नड्डा ने राजे के लिए क्या नया प्लान तैयार किया है .और अब ज्यादा कयास ये लगाए जा रहे है कि पार्टी कर्नाटक की भूल सुधारने का काम राजस्थान में कर सकती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here