Home Politics विधानसभा सत्र से पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक..सरकार को घेरने के...

विधानसभा सत्र से पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक..सरकार को घेरने के लिए बनी रणनीति !

104
0
बीजेपी विधानसभा बैठक (फाइल फोटो)

बीजेपी विधायक दल की बैठक आज विधानसभा में हुई.बैठक में सरकार को विधानसभा में घेरने पर रणनीति बनाई गई.वही बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड ने कहा कि जनवरी में सत्र आहूत हुआ था,वही सत्र चल रहा है .विधायको को सवालों से मेहरुम किया गया.वही अब तय किया है कि प्रतिदिन एक मुद्दे को जनमानस से जुडे हुए मुद्दो को उठाया जाएगा

राजेंद्र राठौड़ ने बोला सरकार पर हमला

राठौड़ ने कहा कि सवालों पर जवाब तलब किया जाएगा.और अगर सरकार जवाब नहीं देगी तो लडाई को अंजाम तक लेके जाएंगे.कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया जाएगा.साथ ही जो भ्रष्टाचार का मुद्दा है उसे लेकर सरकार को विधानसभा में घेरा जाएगा.साथ ही जो इस बार मानसून से मौते हुई है इस मुद्दे को भी पटल पर रखा जाएगा. .वही इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राजेंद्र राठौड ने गोविंद सिंह डोटासरा पर हमला बोला .उन्होने कहा कि मैने कई मनोचिकित्सक से बात की है .और जानने की कोशिश की है कि ये राजनेता ऐसा क्यों बोल रहे है .यह एक तरह की एसबीडी बीमारी होती है

राजेंद्र राठौड़ के साथ पूनिया ने भी कसे तंज

उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने भी कांग्रेस सरकार पर हमला बोला.उन्होने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है .सडकों पर अशोक गहलोत के पोस्टर अटे पडे है और उनका रंग गुलाबी है जबकि उनका रंग लाल होना चाहिए .क्योंकि प्रदेश में जिस तरह से अपराध चरम है उसके चलते तो यही लगता है कि अपराधियों ने यहा प्रदेश में खूब खून खराबा मचा रखा है .वही उन्होने कहा कि हम सरकार को इस मुद्दे पर भी विधानसभा में घरेंगे और साथ किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरने का काम किया जाएगा.

पूनिया ने कहा सरकार ने जनता को धोखा दिया

क्योंकि साढे चार साल में इन्होने सत्ता बचाने में निकाल दिये और प्रदेश की जनता को अपने हाल में ही छोड़ दिया .वही पूनिया ने कहा कि गहलोत सरकार अब जनता को धोखा देने के लिए ऐसी स्कीमें ला रही है जिनका कोई मतलब नहीं है ,.लेकिन आने वाले चुनाव मे जनता इनको जवाब जरुर देगी.आपको बता दे आज की बीजेपी विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मौजूद नही थी .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here