Home National देश की पहली रेपिड ट्रेन का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन,ट्रेन के...

देश की पहली रेपिड ट्रेन का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन,ट्रेन के नाम को लेकर कांग्रेस ने केंद्र को घेरा

93
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश की पहली रेपिड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है .वही इस ट्रेन को नमो भारत नाम दिया गया है.आपको बता दे आज पीएम ने गाजियाबाद में आरआरटीएस कनेक्ट एप का शुभारंभ भी किया.साथ ही इस एप से ट्रेन के बारे में सारी जानकारी मिलेगी.वही पीएम ने आज क्यू आर कोड स्कैन करके ट्रेन का टिकट खरीदा और 34 किलोमीटर का सफर इस ट्रेन में तय किया.वही इस ट्रेन में 21 अक्टूबर से आमजन को भी सफर करने का मौका मिलेगा

रेपिड ट्रेन के नाम पर आपत्ति

ट्रेन का नमो भारत रखा गया है .लेकिन इस ट्रेन के नाम पर अब कांग्रेस ने आपत्ति जताई है और केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है .कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने इसको लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोला है .उन्होने कहा कि नमो स्टेडियम के बाद अब नमो ट्रेन,आत्म मुग्धता की कोई पराकाष्ठा नहीं है .साथ ही कहा कि इसस पहले अहमदाबाद स्टेडियम का नाम भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम किया जा चुका है.वही कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि भारत ही क्यों लिखा,देश का नाम भी बदलकर कर नमों कर दो

रेपिड ट्रेन के उद्घाटन के बाद सभा को संबोधित किया

पीएम नरेंद्र मोदी ने यहा एक सभा को भी संबोधित किया.इस दौरान उन्होने कहा कि मुझे छोटे सपने देखने की आदत नहीं है .और ना ही मुझे मरते मरते चलते की आदत है .आपको बता दे पहले फेज में दिल्ली,यूपी,हरियाणा,और राजस्थान के इलाके इस ट्रेन से कनेक्ट होंगे.साथ ही देश के बाकी हिस्सों में भी ऐसा ही सिस्टम बनेगा.साथ ही पीएम ने कहा कि मैं आज भी कहता हूं, जिसका शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम करते हैं। ये मेरठ वाला हिस्सा एक डेढ़ साल बाद पूरा होगा। उस समय मैं आपकी सेवा में मौजूद रहूंगा

ये कदम नारी शक्ति का प्रतीक-मोदी

उन्होंने कहा,”हमारे यहां नवरात्रि में शुभ कार्य की परंपरा है। पहली नमो भारत ट्रेन को आज मां कात्यायनी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। नई ट्रेन के ड्राइवर से लेकर तमाम कर्मचारी महिलाएं हैं, हमारे देश की बेटियां हैं। ये भारत की नारी शक्ति के बढ़ते कदम का प्रतीक है। मैं दिल्ली, NCR और पश्चिमी UP के सभी लोगों को नवरात्रि के इस उपहार की बधाई देता हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here