Home Politics टोंक में भाजपा और मोदी सरकार पर जमकर बरसे सचिन पायलट, टिकट...

टोंक में भाजपा और मोदी सरकार पर जमकर बरसे सचिन पायलट, टिकट के दावेदारों को दी नसीहत

95
0
टोंक में भाजपा और मोदी सरकार पर जमकर बरसे सचिन पायलट, टिकट के दावेदारों को दी नसीहत

The Angle

जयपुर।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट 2 दिवसीय दौरे पर टोंक पहुंचे। इस दौरान सचिन पायलट ने राजस्थान में सरकार रिपीट होने का दावा करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो जनता के बीच रहता है वही जनता के दिलों पर राज करता है। वहीं रेल के मुद्दे को लेकर सवाल करने पर पायलट ने कहा कि ये केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है।

सचिन पायलट बोले- ईआरसीपी जैसे ज्वलंत मुद्दे पर कुछ नहीं बोलते प्रधानमंत्री मोदी

वहीं पत्रकारों से एजेंसियों की पूछताछ को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि यह प्रेस की स्वतंत्रता को दबाने की कोशिश है। केंद्र की भाजपा अब देश के माहौल से डर रही है। पत्रकारों को दबाने की कार्रवाई की गई, ये निंदनीय है। प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए पायलट ने कहा कि पीएम बार-बार राजस्थान आ रहे हैं। यहां आकर भले ही वो कई घोषणाएं कर दें, लेकिन ईआरसीपी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर वह नहीं बोलते हैं। भाजपा की आपसी खींचतान जारी है। कांग्रेस पार्टी आज बड़े समन्वय के साथ आगे बढ़ रही है। पिछले सालों में जो बहुमत नहीं मिला है, उससे ज्यादा बहुमत से हम सरकार बनाएंगे।

रमेश बिधूड़ी को टोंक प्रभारी बनाने पर बोले- जनता सब समझती है

वहीं भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को टोंक प्रभारी बनाए जाने पर सचिन पायलट ने कहा कि यह भाजपा का निजी मामला है। जनता सब समझती है। राजस्थान में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा में होता है। छोटे दल पहले भी चुनाव लड़ते थे, आगे भी लड़ेंगे। राजस्थान में कांग्रेस, भाजपा की चुनावी रणनीति से बहुत आगे है। राजस्थान में भाजपा 4.5 सालों से सो रही थी, चुनाव आते ही एक्टिव हो गई। अब जनता परिवर्तन चाहती है। 4 राज्यों में आगामी चुनावों में भाजपा की हार होगी। जनता तय करेगी कि किसको वोट डालना है, किसको नहीं। कांग्रेस जीतने वालों को ही टिकट देगी। यहां तेरा-मेरा नहीं चलेगा। जिताऊ को टिकिट देंगे।

वहीं टोंक को रेलवे से जोड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि ये केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है। जब हम केंद्र सरकार में थे, तब पूरी कार्रवाई की थी। मौजूदा केंद्र सरकार ने जो बेरुखी दिखाई है, उसका जवाब जनता देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here