Home Crime जयपुर में चेहरे पर मास्क पहने युवक ने बीच बाजार उड़ाए नोट,वीडियो...

जयपुर में चेहरे पर मास्क पहने युवक ने बीच बाजार उड़ाए नोट,वीडियो हुआ वायरल

147
0

जनता के बीच नोट लूटाने के वीडियो कई बार कई देशों में वायरल होते दिखे है .जब भी कोई शख्स खुलेआम नोट लूटाता है तो जनता में उनको लूटने की होड़ मची दिखती है .अब ऐसा ही एक वीडिया राजस्थान की राजधानी जयपुर से भी वायरल हो रहा है .जिसमें एक युवक मास्क पहने और लाल कपड़े पहले कार की छत पर चढ़कर नोट उड़ाता दिख रहा है .वही नोट को लूटने वालो की होड़ मची दिखी

वायरल वीडियो जीटी बाजार का

वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है .यह वीडियो जवाहर सर्किल थाना इलाके में आने वाले जीटी बाजार के सामने का है .यहा एक युवक कार की छत पर चढ़ गया और अपने बैग से निकाल कर पैसा उड़ाता रहा .वही यहां मौके पर मौजूद लोग उस पैसे को बटोरते दिखे.वही इस दौरान यहां लंबा जाम लग गया.करीब वह युवक 20 मिनट तक नोट उड़ाता दिखा.वही यहां मौजूद कुछ लोगों ने उसका यह वीडियो भी बना लिया.

वायरल होने के लिए किया ऐसा !

जो युवक नोट उड़ा रहा था उसने अपने चेहरे को मास्क से ढका हुआ था.और लाल कलर की ड्रेस भी पहनी हुई थी.जो कि एक मूवी मनी हाइस्ट से प्रेरित है .माना जा रहा है कि उसने यह उसी मूवी से प्रेरित होकर और खुद को वायरल करने के लिए किया.क्योंकि उस मूवी में भी इस तरह से चोरी करने के बाद जनता के बीच नोट उड़ाए गए थे.वही मामले में पुलिस का बयान भी सामने आया है .

शख्स के बारे में नही लगी पुलिस को भनक

इस दौरान जीबी मार्केट के पास खुली हुई चौकी में तैनात किसी पुलिसकर्मी ने युवक की जानकारी लेने की भी कोशिश नहीं की। फिर युवक अपनी कार लेकर मौके से रवाना हो गया।मामले में सीआई जवाहर सर्किल अरविंद सिंह चारण ने बताया- जीटी पर ऐसी कोई बात भी हुई। हमें पता ही नहीं है। चौकी स्टाफ ने भी उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी।आपको बता दे राष्ट्रीय मुद्रा का अपमान राजद्रोह की श्रेणी का अपराध है। CRPC की धारा 124-A के तहत 3 साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है। इसके अलावा ऐसे आरोपियों पर कोर्ट जुर्माना भी लगा सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here