Home Politics बीजेपी चुनाव प्रबंध और चुनाव संकल्प पत्र समिति की मंगलवार को पहली...

बीजेपी चुनाव प्रबंध और चुनाव संकल्प पत्र समिति की मंगलवार को पहली बैठक,,बनेगी बड़ी रणनीति !

86
0
बीजेपी कार्यालय (फाइल फोटो)

बीजेपी आगामी चुनावों की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गई है .जिसके तहत हाल ही में दो समितियां बनाई गई थी.एक तो चुनाव प्रबंध समिति और दूसरी चुनाव संकल्प पत्र समिति,इन दोनों की ही समितियों की कल प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर अहम बैठक होने जा रही है .आपको बता दे इन दोनों ही बैठकों की अध्यक्ष भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष करेंगे.हालांकि इन बैठकों में प्रदेश बीजेपी से सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष शामिल होंगे या नहीं ये भी असमंजस में है .

बीजेपी चुनाव प्रबंध समिति की बैठक

भाजपा चुनाव प्रबंध समिति की बैठक मंगलवार को ही आयोजित होनी है.और इस समिति के अध्यक्ष पूर्व सांसद नारायण पंचारिया है .ऐसे में नारायण पंचारिया के साथ ही ,समिति के सहसंयोजक ओंकार सिंह लखावत,सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित समिति के सदस्य इस बैठक में मौजूद रहेंगे.और राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष से चुनाव प्रबंधन से लेकर अन्य कार्यों को लेकर इस बैठक में चर्चा करेंगे.साथ ही समिति के सदस्यों से चुनाव प्रबंधन को लेकर भी इस बैठक में सुझाव लिए जाएंगे.

बीजेपी चुनाव संकल्प समिति की बैठक

वही कल बीजेपी चुनाव संकल्प पत्र समिति की भी पहली बडी बैठक होगी.इस बैठक को भी राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ही लेंगे.यह बैठक सुबह 11 बजे प्रस्तावित है .वही इस दौरान बैठक में समिति के अध्यक्ष अर्जुन राम मेघवाल,सह संयोजक घनश्याम तिवाड़ी,किरोडी लाल मीणा,सहित समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे.आपको बता दे इस बैठक में संकल्प पत्र में शामिल किये जाने वाले वादो और घोषणाओं पर चर्चा होगी.साथ ही विभिन्न वर्गों को प्रभावित करने वाले मुद्दे संकल्प पत्र में लिए जाएंगे.  

विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर

विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रदेश भाजपा अब एक्टिव मोड़ में नजर आ रही है.जिस तरह से आए दिन हो रही नियुक्तियां और टीम में बदलाव से देखा जा रहा है कि अब भाजपा ने एक्टिव तौर पर सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को चुनावी मैदान में उतारने का आदेश दे दिया है .इसके साथ ही प्रदेश भाजपा की ओर से तमाम आदेश भी जारी किये गए है .उसके अनुसार लगातार कार्यकर्ता और नेता फील्ड में उतकर बीजेपी को मजबूत बनाने में जुट गए है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here