Home Agriculture सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना बोले- गहलोत सरकार ने 3 साल में 60...

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना बोले- गहलोत सरकार ने 3 साल में 60 हजार किसानों के 409 करोड़ रुपए के ऋण किए माफ

132
0
गहलोत सरकार ने 3 साल में 60 हजार किसानों के 409 करोड़ रुपए के ऋण किए माफ

The Angle

जयपुर।

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने विधानसभा में बताया कि राज्य सरकार के निर्णय के बाद बीते 3 सालों में केन्द्रीय सहकारी बैंकों और प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों ने किसानों के 409.60 करोड़ रुपए की ऋणमाफी कर 59 हजार 983 किसानों को लाभान्वित किया है।

ऋणमाफी को लेकर राज्य सरकार ने बनाईं विभिन्न योजनाएं

मंत्री उदयलाल आंजना ने प्रश्नकाल में विधायक गोपाल लाल मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि राज्य सरकार ने किसानों की ऋणमाफी के लिए राज्य के सहकारी बैंकों से किसानों की ऋणमाफी के लिए योजनाएं जारी की गई हैं। उन्होंने बताया कि इन ऋणमाफी योजनाओं में राजस्थान कृषक ऋणमाफी योजना 2019 (अल्पकालीन) और राजस्थान कृषक ऋणमाफी योजना 2019 (मध्यकालीन और दीर्घकालीन) शामिल हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राष्ट्रीयकृत बैंक भारत सरकार के नियंत्रणाधीन है एवं उनके द्वारा किसानों के ऋण माफ करने का निर्णय भारत सरकार द्वारा ही लिया जा सकता है।

सहकारिता मंत्री ने ऋणमाफी को लेकर सदन में दी जानकारी

सहकारिता मंत्री ने पिछले 3 सालों में राज्य में ऋणमाफी योजना से लाभान्वित किसानों की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020-21 में कुल 42 हजार 866 किसानों का 325.14 करोड़ रुपए का अल्पकालीन, मध्यकालीन और दीर्घकालीन ऋणों की ऋण माफी कर कृषकों को लाभान्वित किया गया। इसी तरह वर्ष 2021-22 में 1 हजार 83 कृषकों का 49.83 करोड़ रुपए और वर्ष 2022-23 में 7 हजार 34 कृषकों का 35.63 करोड़ की ऋण माफी कर किसानों को लाभान्वित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here