Home Politics कोटा के लिए ऐतिहासिक दिन,विश्व स्तरीय चंबल रिवर फ्रंट की मिली सौगात

कोटा के लिए ऐतिहासिक दिन,विश्व स्तरीय चंबल रिवर फ्रंट की मिली सौगात

85
0
कोटा चंबर रिवर फ्रंट (फाइल फोटो)

कोटा को आज रिवर फ्रंट की सौगात दी गई है .आज मंत्री शांति धारीवाल ,विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी सहित तमाम मंत्रीगण और विधायक रिवर फ्रंट के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए.वही यहा सभी  अतिथियों ने गोल्फ कार्ट में बैठकर रिवर फ्रंट का जायजा लिया.आपको बता दे आज सीएम अशोक गहलोत भी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे लेकिन देर रात अचानक पोस्ट करके उन्होने कार्यक्रम में नही आने की जानकारी दी.

कोटा को लगेंगे पर्यटन के पंख

वही आपको बता दे इस सौगात से कोटा के पर्यटन को नई उडान मिलेगी.वही उद्घाटन समारोह के दौरान लोक कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुतियां हुई, वर्ल्ड हेरिटेज घाट पर कुमाऊं बैंड ने शानदार प्रदर्शन भी किया. बहरहाल यह चंबल रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट कोटा में पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाइयां देगा, इसमें कोई दो राय नहीं है, लेकिन आगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार रिपीट करवाने में सीएम गहलोत का ये दांव कितना कारगर साबित होता है, यह तो वक्त ही बताएगा।

कोटा का दौरा रद्द होने की वजह

 सीएम का अचानक आज का कोटा दौरा रद्द होने का संबंध गुंजल के बयान से जोड़कर देखा जा रहा है। गुंजल के द्वारा चंबल रिवर फ्रंट के निर्माण को लेकर जो नियमों का हवाला देकर कंट्रोवर्सी पैदा की, उसके बाद इस तरह की स्थितियां उत्पन्न हुईं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रिवर फ्रंट के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की खबर से कांग्रेस और उद्देश मंत्री शांति धारीवाल के खेमे में मायूसी छा गई है. हालांकि अशोक गहलोत ने अपरिहार्य कारणों से कोटा का दौरा रद्द होने की जानकारी दी है

इतनी लागत आई है इस प्रोजेक्ट में

कोटा में बना यह हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट 1200 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है, जो कि चंबल नदी के दोनों किनारों पर बेहद खूबसूरत तरीके से 6 किलोमीटर तक बनाया गया है.यूआईटी के विशेष अधिकारी आरडी मीणा ने बताया कि कोटा में यह बनाई गई नायाब चीज है. चंबल रिवर फ्रंट देश और दुनिया में कोटा के अलावा कहीं और देखने को नहीं मिलेगा. यहां पर चंबल नदी के किनारे देश की सबसे बड़ी नंदी की मूर्ति बनाई गई, तो वहीं भगवान विष्णु के 10 अवतार के दर्शन भी पर्यटक कर सकेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here