Home Politics कांग्रेस की रीटा चौधरी को टक्कर देने के लिए सांसद नरेंद्र कुमार...

कांग्रेस की रीटा चौधरी को टक्कर देने के लिए सांसद नरेंद्र कुमार पर दांव खेलेगी बीजेपी !

91
0
सांसद नरेंद्र कुमार ,रीटा चौधरी (फाइल फोटो )

शेखावटी क्षेत्र सेठों की हवेलियों के लिए प्रसिद्ध है .यहां कलाप्रेमी सेठों की हवेलियां पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है .वही बात करे राजनीतिक गढ़ की तो यहां मंडावा राजनीतिक तौर पर कांग्रेस का गढ़ माना जाता है .यहां सीएम अशोक गहलोत ने पिछलों दिनों बिसाऊ में एक सभा भी की थी.जिसके बाद से यहां का सियासी पारा चढ़ा हुआ है .आपको बता दे यहां मौजूदा विधायक रीटा चौधरी कांग्रेस से अकेली दावेदार मानी जा रही है .

कांग्रेस से रीटा का नाम तय

प्रदेश कांग्रेस से उम्मीदवारों की बात करें तो यहा रीटा चौधरी का टिकट तय माना जा रहा है .और उन्हें ही टिकट मिलना तय माना जा रहा है .हालांकि बात करें बीजेपी तो यहां 6 से ज्यादा दावेदार बताए जा रहे है .लेकिन रीटा चौधरी को टक्कर देने कि लिए बीजेपी को एक मजबूत दावेदार सामने खड़ा करना होगा क्योंकि रीटा चौधरी काफी समय से इस सीट से चुनाव जीतती आई है .और उनके गढ़ को गिराने के लिए बीजेपी को स्थानीय उम्मीदवार पर ही दांव खेलना होगा

कांग्रेस से रीटा तो बीजेपी से नरेंद्र कुमार

बीजेपी से अगर स्थानीय उम्मीदवारों की बात करे तो यहां सबसे बड़ा नाम सांसद नरेंद्र कुमार का है .जो तीन में से दो चुनाव में रीटा को हरा चुके है .और बीजेपी में यह चर्चाएं भी चल रही है कि सांसदों को भी विधानसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है .ऐसे में अगर दोनों आमने सामने होंगे तो मुकाबला यहा दिलचस्प हो सकता है .आपको बता दे नरेंद्र दो बार विधायक रह चुके है .एक बार तो वो भाजपा से रह चुके है और एक बार वो निर्दलीय चुनाव जीतकर विधायक रह चुके है .वही रीटा उपचुनाव जीतकर दूसरी बार विधायक बनी है

दोनों के अपने अपने दावे

जहां रीटा चौधरी का दावा है कि कांग्रेस ने इस क्षेत्र में बहुत काम करवाए है.और उन्हें पूरा विश्वास है कि अगर मौजूदा सांसद से मुकाबता होता है .तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा.क्योंकि वो उन्हें पहले भी हरा चुकी है .वही सांसद नरेंद्र कुमार का कहना है कि मेरा राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं था जबकि कांग्रेस प्रत्याशी का था। फिर भी 2008 के पहले चुनाव में मैं मात्र 405 वोटों से हारा। इसके बाद उन्हें दो बार हराया। अब पार्टी ने वापस आदेश दिया तो मानूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here