Home Politics अपनी धार्मिक यात्रा में वसुंधरा राजे ने दिया बड़ा बयान,बयान के निकाले...

अपनी धार्मिक यात्रा में वसुंधरा राजे ने दिया बड़ा बयान,बयान के निकाले जा रहे कई मायने

85
0

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज अपनी अपनी देव दर्शन यात्रा की.और इस यात्रा की शुरुआत राजे ने राजसमंद के चारभुजा मंदिर से की .यहां दर्शन करने के बाद पूर्व सीएम नाथद्वारा के श्रीनाथजी के मंदिर पहुंची और यहा पर पूजन अर्चन और दर्शन किये.वही नाथद्वारा के बाद सीधे राजे बांसवाड़ा के त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंची .यहां भी पूर्व सीएम ने दर्शन किये और परिवर्तन यात्रा की सफलता के लिए मन्नत मांगी .वही इस धार्मिक यात्रा के दौरान समर्थकों अलग ही उत्साह भी देखा गया

वसुंधरा राजे के बयान के कई मायने

राजे ने त्रिपुरा सुंदरी में कहा कि मैं कोई भी काम करने से पहले तीन मंदिर जाती हूं। सबसे पहले तो यही मंदिर है। मंदिरों में जाती हूं, तभी मानती हूं कि मेरा काम सिद्ध होगा। यह सिर्फ देवी-देवताओं का आशीर्वाद ही नहीं, आप लोगों का लाड-प्यार भी है। उन्होंने कहा कि यहां पंडितों ने आशीर्वाद दिया ही है, कार्यकर्ता भी ढाल बनकर खड़े हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि कोई भी ऐसी चीज नहीं जो आपके और हमारे रास्ते में आ सके।

वसुंधरा की देव दर्शन यात्रा के सियासी मायने

इस बार बीजेपी द्वारा निकाली जा रही चार परिवर्तन यात्राओं में राजे पार्टी का चेहरा नहीं है। ऐसे में परिवर्तन यात्रा से ठीक एक दिन पहले राजे के देव दर्शन कार्यक्रम के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।राजे की एक दिवसीय धार्मिक यात्रा में वह एक स्थान पर डेढ़ से दो घंटे ही रुकीं, लेकिन इस दौरान भी बड़ी संख्या में उनके समर्थक यहां जुट गए.वही राजे की इस धार्मिक यात्रा में लोगों का राजे की प्रति उत्साह भी देखा गया.तीनों ही मंदिरों में हजारों की भीड़ पूर्व सीएम से मिलने के लिए भी पहुंची

परिवर्तन यात्रा पर बना हुआ है असमंजस

हालांकि कल ही बीजेपी की परिवर्तन यात्रा सवाई माधोपुर से शुरु होने जा रही है .जिसकी शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे.लेकिन अभी तक पूर्व सीएम के इस यात्रा में शामिल होने का कोई भी शेड्यूल जारी नहीं हुआ है .लेकिन अब सबकी नजरें राजे के परिवर्तन यात्रा में शामिल होने पर टिकी हुई है .लेकिन सियासी गलियारों में चर्चाएं ये भी है कि ये धार्मिक यात्रा पार्टी को संदेश है कि जनता के बीच अभी भी उनकी पकड़ मजबूत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here